जैन सोश्यल ग्रुप भामाशाह का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि नगर निगम भले ही कितने कानून बना दें लेकिन वे तब तक सफल नहीं होंगे जब तक उसको अमलीजामा पहनाने में जनता सहयोग नहीं करेगी।
नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि नगर निगम भले ही कितने कानून बना दें लेकिन वे तब तक सफल नहीं होंगे जब तक उसको अमलीजामा पहनाने में जनता सहयोग नहीं करेगी।
वे मंगलवार को रोटरी बजाज भवन में आयोजित जैन सोश्यल ग्रुप भामशाह के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं का आव्हान किया कि वे उन कानूनों में सहभािगता निभानें हेतु आगे आएं ताकि समाज का भला हो सकें।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने कहा कि समाज में जो भी पीउि़त है उसकी सहायता करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर नाहर ने वर्ष 2015-16 के लिए संरक्षक गौतम सिरोहिया, संस्थापक अध्यक्ष रोशनलाल डांगी,अध्यक्ष डॉ.रोशनलाल जोधावत, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी, सचिव दिनेश सेठ, सह सचिव नरेन्द्र सर्राफ,कोषाध्यक्ष भंवरसिंह बोल्या एवं संास्कृतिक सचिव श्रीमती निर्मला सामर एंव कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।
ग्रुप के जोन कोर्डिनेटर आर.सी.मेहता ने 9 सदस्यों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम जोशी ने किया।