{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सैयदना साहब की सालगिरह कल 

मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 111 वीं एवं 53 वें दाई उल मुतलक़ सैयदना

 

आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 78 वीं सालगिरह आज गुरुवार को अकीदतमंद अत्यंत हषोल्लास से मनाएंगे


सैयदना साहब की सालगिरह कल गुरुवार को मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की 111 वीं एवं 53 वें दाई उल मुतलक़ सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 78 वीं सालगिरह कल गुरुवार को अकीदतमंद अत्यंत हषोल्लास से मनाएंगे।

समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने बताया कि बुधवार को सालगिरह की पूर्व संध्या पर स्थानीय फतहपुरा मस्जिद में मगरिब व इशा की नमाज के बाद खुशी की मजलिस आयोजित हुई जिसमें मदहे व कसीदे पढ़े गए एवं मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब एवं आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की वायज मुबारक की आडियो वीडियो रिकॉर्डिंग सुनाई गई। इस अवसर पर दो दिन तक शाही भोज का खाना समाजजनों के घर घर पहुंचाया जाएगा।