तामीर सोसायटी की ओर से आयोजित 30वां सम्मान समारोह
सलीम अगवानी, शीना वाहिद खान और तस्लीम आरा सम्मानित
उदयपुर 25 अक्टूबर 2021। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की को-ऑर्डिनेटर सलीम अगवानी और तस्लीम आरा को तामीर सोसायटी की ओर से आयोजित 30वें सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
सोसायटी सदर डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि सलीम अगवानी, शीना वाहिद खान और तस्लीम आरा ने सोसायटी के अधीन चलने वाले सभी सामाजिक कार्य में बराबर अपनी अहम भूमिका निभायी और कोरोना कॉल में ज़िम्मेदारी के साथ कार्य किया।
सोसायटी की ओर से कोरोनाकाल में किये गये सेवा कार्यो के तहत उपरोक्त दोनों सदस्यों ने घर-घर पका हुआ खाना, खाने के किट, मास्क, इत्यादि सामान वितरीत करने में अहम भूमिका निभायी। इसके अलावा समय समय पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, स्टेशनरी वितरण, पौधरोपण कार्यक्रम, रमजान में किट वितरण, पर्यावरण आदि कार्यक्रमों में बराबर भागीदारी निभायी।
इस अवसर पर हाजी सलीम अगवानी, सलीम रजा, सिराज अली खिलौना वाला, तस्लीम आरा, सिमरन खान, कुतबुद्दीन भींडर वाला मौजूद थे।