×

तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई बनी सहायक प्रांतपाल 

 
रोटरी क्लब पन्ना की पूर्वाध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई

उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के वर्ष 2021-22 के प्रांतपाल अशोक मंगल ने रोटरी क्लब पन्ना की पूर्वाध्यक्ष तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई को उदयपुर की सहायक प्रांतपाल मनोनीत किया है।

गुजरात व मध्यप्रदेश के पब्लिक ईमेज कोर्डिनेटर पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई द्वारा अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान शहर में किये गये समाज सेवा कार्यो को देखते हुए प्रांतपाल मंगल ने उन्हें चार रोटरी क्लबों रोटरी क्लब पन्ना, रोटरी क्लब मेवाड़, रोटरी क्लब एलीट व रोटरी क्लब मींरा द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो की देखरेख का जिम्मा सौंपा है।