शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक सम्मानित
उदयपुर 5 सितंबर 2020। आज शिक्षक दिवाव शहर की विभिन्न संसथाओ और क्लबों ने अलग आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया।
इनरव्हील क्लब ने किये 20 शिक्षक सम्मानित
इनरव्हील क्लब उदयपुर ने शिक्षक दिवस पर आज विभिन्न विधा के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष अंजू माहेश्वरी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर अपने गुरूओं को सम्मानित कर हम स्वयं गौरवान्वित होते है। गुरू ही हमारे जीवन की नैय्या को पार लगा सकते है।
इस कार्यक्रम में आशा तलेसरा, कुसुम राठी, किरण कोचर, चन्दा कोठारी सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। सभी शिक्षकों को उपरना , श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
13 शिक्षक-शिक्षिकाएं हुई सम्मानित
शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब नीलांजना ने 13 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष मधु सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर ममता कुमावत, रोहित कुमावत, मनमोहन भटनागर, नारायण गंधर्व, अशोक राव, राजीव श्रीवास्तव, लोकेश पालीवाल, डॉ गौरव शर्मा, अमीषा चौधरी, चंद्रकला चौधरी, माधुरी पालीवाल, रमा जैन और डॉ. विजया को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायन्स के रिजन चेयरमैन लायन विजय जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष कीर्ति जैन, विशिष्ट अतिथि लायन कीर्ति जैन, क्लब की चार्टर अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा, पूर्व अध्यक्ष अनिता सुराणा, शांता कृष्णानी, उपाध्यक्ष प्रेरणा कोठारी, सचिव मंजू इंटोदिया, कोषाध्यक्ष लायन सरला अग्रवाल उपस्थित थे।
लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा स्थानीय अरावली कॉलेज ऑफ टेक्नीकल स्टडिज के सभागार में शहर के प्रतिष्ठित चयनित 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन गजेन्द्र सोमानी ने बताया कि लायन्स क्लब उदयपुर प्रतिवर्ष शिक्षकों का सम्मानित करता आया है। इस अवसर पर इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए शहर की दो प्रतिभाओं लविश ओर्डिया व अंशुल कोठारी को भी सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जोन कॉर्डिनेटर लायन, कीर्ति जैन की अधिकारिक यात्रा भी सम्पन्न हुई। उन्होंने लायन्स क्लब उदयपुर की सेवा गतिवधियों पर संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरू गोविन्द सिंह ट्रायबल विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के पूर्व उप कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने सभी शिक्षकों का आव्हान किया कि वे अपने देश की सेवा करने का प्रण लें न कि उच्च पढ़ाई कर देश छोड़ कर विदेशों में जाएं।
इस अवसर पर अरावली ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेंजिग डायरेक्टर लायन ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ. आर.एल. जोधावत ने सभी शिक्षकों को सम्मानित कराया। लायन एन.एल. खेतान, लायन बी.एल. लोढ़ा, पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन घनश्याम जोशी द्वारा किया गया।
रोटरी क्लब पन्ना ने किया 9 शिक्षकों को सम्मानित
रोटरी क्लब पन्ना व क्रियेशन के संयुक्त तत्वावधान में न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में शिक्षकों सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 9 शिक्षकों को सम्मानति किया गया।
क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा व सीपीएस की निदेशक अलका शर्मा ने शहर के 9 शिक्षकों को उपरना ओढ़ाकर, स्मृतिचिन्ह व प्रश्स्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव प्रवीण जोशी, भानुप्रतापसिंह धायभाई, मनजीत सिंह गहलोत, पूनम राठौड़ व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थी।
समारोह में अर्चना पांड, संगीता शक्तावत, सकीना तुर्रावाला, किरण खत्री, हीना सोनी, गरिमा कस्तूरी, नेहा श्रीश, अनीसा बोहरा, मनमीत हुर्रा को सम्मानित किया गया।