{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कारोबारी को अपने व्यवसाय स्थल पर कम्पोजिशन स्कीम को डिस्प्ले करना होगा

सीए आर.सी.मेहता ने कहा कि जीएसटी प्रावधानों के तहत यह प्रावधान भी रखा गया है कि जो कारोबारी कम्पोजशिन स्कीम में है उन्हें अपने कारोबार स्थल पर उस कम्पोजिशन स्कीम को डिस्प्ले करना होगा।

 

सीए आर.सी.मेहता ने कहा कि जीएसटी प्रावधानों के तहत यह प्रावधान भी रखा गया है कि जो कारोबारी कम्पोजशिन स्कीम में है उन्हें अपने कारोबार स्थल पर उस कम्पोजिशन स्कीम को डिस्प्ले करना होगा।

वे आर सी मेहता एन्ड एसोसिएट्स द्वारा होटल अलका में ग्राहकों के लिये जीएसटी पर ग्राहकों के लिए एक सेमिनार आयोजित की गई ताकि ग्राहकों के मन में जीएसटी को लेकर किसी प्रकार की कोई शंका न रहें। जीएसटी के परिचालन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित इस सेमिनार में उन समस्याओं एवं उनके समाधान को ध्यान में रखा गया।

सीए मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए यशवन्त मंगल एवं सीए रोहित मंगल ने जीएसटी एवं उसकी कार्य प्रणाली को सरलीकरण कर के समझाया। इसी तरह अकाउन्टिंग के पार्ट पर टेली सॉफ्टवेयर से दीपक अग्रवाल व जयसिंह ने एकाउंट्स से सीधे जीएसटी के रिटर्न्स को किस प्रकार तैयार करें ताकि लेखांकन का सारा कार्य आसान होने के तरीकों को बताया।