{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पांच दिवसीय बहुरगं उत्सव का आगाज

इंदिरा गांधीं राष्ट्रीय मानव सग्रहांलय भोपाल द्धारा आयोजित पांच दिवसीय "बहुरंग" उत्सव का उदघाटन आज भारतीय लोक कला मण्डल प्रांगन में शुरू हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सम्भागीय आयुक्त डा.सुबोध अग्रवाल, भोपाल संग्राहलय के निदेशक प्रो.के.के.मिश्रा व लोक कला मण्डल के सचिव रियाज़ तहसीन द्धारा दिव्प प्रजवल्लन कर किया गया।

 

इंदिरा गांधीं राष्ट्रीय मानव सग्रहांलय भोपाल द्धारा आयोजित पांच दिवसीय “बहुरंग” उत्सव का उदघाटन आज भारतीय लोक कला मण्डल प्रांगन में शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सम्भागीय आयुक्त डा.सुबोध अग्रवाल, भोपाल संग्राहलय के निदेशक प्रो.के.के.मिश्रा व लोक कला मण्डल के सचिव रियाज़ तहसीन द्धारा दिव्प प्रजवल्लन कर किया गया।

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने उदयपुर शहर में इस तरह के आयोजन के लिए मानव सग्रहांलय की सराहना की साथ ही यहाँ शिल्पकारो द्धारा लगार्इ गर्इ स्टालो का भी अवलोकन कर शिल्पकारो के कार्यो की सराहना की।

कार्यक्रम के अतं में शहर की बाल कलाकारा मिनल गर्ग ने भवरी नृत्य की प्रस्तुती दी। भोपाल संग्राहलय के प्रो . मिश्रा ने बताया कि इस पांच दिवसीय उत्सव में हस्त शिल्प शिल्पकारो द्धारा 40 स्टाले लगार्इ गर्इ है। जिनमें बास और धातु से बनाये गए शिल्प रखे गए है।