रोटरेक्ट क्लब ऑफ़ बीईंग मानव का गठन
पलक शर्मा चार्टर अध्यक्ष व अजय सिंह राणावत चार्टर सचिव मनोनीत
Sep 29, 2020, 19:20 IST
इस रोटरेक्ट क्लब को रोटरी इन्टरनेशनल ने मान्यता प्रदान कर दी गई।
उदयपुर 29 सितंबर 2020 । सेवा क्षेत्र का विस्तार के युवाओं को इससे जोड़ने के लिये रोटरी क्लब पन्ना द्वारा प्रायोजित रोटरेक्ट क्लब बीईंग मानव का गठन किया गया। जिसकी चार्टर अध्यक्ष के रूप में पलक शर्मा व चार्टर सचिव के रूप में अजयसिंह राणावत मनोनीत किये गये।
संरक्षक भानूप्रतापसिंह धायभाई ने बताया कि इस रोटरेक्ट क्लब को रोटरी इन्टरनेशनल ने मान्यता प्रदान कर दी गई। अगले माह इसका चार्टर भी प्राप्त हो जायेगा।
इस कार्य में रोटरी क्लब पन्ना के अध्यक्ष राजेश शर्मा, क्लब सलाहकार तारिका धायभाई, मुकेश माधवानी का सहयोग रहा।