×

कोरोना गाइड का पालन करते हुए खुले जैन मंदिर के द्वार

श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक शान्तिनाथ जिनालय मंदिर हिरणमगरी सेक्टर 4
 
मंदिर खोलने का समय प्रातः 8 से 11 बजे एवं सांय साढ़े पांच से सात बजे तक

उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक शान्तिनाथ जिनालय समिति ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आज हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित मंदिर को दर्शनार्थियों के लिये खोला गया।

समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि राज्य सरकार व जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मंदिर खोले गये। मंदिर खोलने का समय प्रातः 8 से 11 बजे एवं सांय साढ़े पांच से सात बजे तक खोले जायेंगे। 

दर्शनार्थियों को पांच मिनिट से अधिक नहीं रूकने दिया गया। मंदिर किसी भी प्रकार की पूजा सामग्री नहीं चढ़ानें दी गयी और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। मंदिर में प्रवेश से पूर्व सभी के थर्मल स्केनर से तापमान मापा गया और माास्क के साथ प्रवेश दिया गया।