{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मेडीकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

मेडीकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी की नव निर्वाचित कार्यकरिणी का शपथग्रहण समारोह भुवाणा स्थित शर्मा हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी.भण्डारी न

 

शपथग्रहण करती एमपीएस की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य

मेडीकल प्रेक्टिशनर्स सोसायटी की नव निर्वाचित कार्यकरिणी का शपथग्रहण समारोह भुवाणा स्थित शर्मा हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी.भण्डारी ने सोसायटी अध्यक्ष डॉ. रजनिन्द्र शर्मा, सचिव डॉ. आनन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ.एस.एस.गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ.दीपक शाह, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रशान्त अग्रवाल, डॉ. अनिल कोठारी, डॉ. ए.के.बापना, डॉ. के. के. शर्मा, डॉ. सुधा शर्मा, डॉ. सुमन परिहार, डॉ. कल्पना देवपुरा व डॉ.गौरव छाबड़ा को शपथ दिलायी।

इस अवसर पर चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एशियन बेरियाट्रिक अहमदाबाद के निदेशक वरिष्ठ बेरियाट्रिक सर्जन महेन्द्र नरवाडि़या ने मोटापे से निजात पाने में उपयोग में काम आने वाली विभिन्न प्रकार की सर्जरी के बारे में जानकारी दी। संगोष्ठी में मिनिमल एक्सेसिव सर्जरी का कोयम्बटूर से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त डॉ. धवल शर्मा ने मिनिमल एक्सेसिव सर्जरी एंव इससे जुड़ी नवीन सिंगल हॉल सर्जरी के बारें में जानकारी दी। दुरबीन से होने वाली सर्जरी में अब जटिल से जटिल ऑपरेशन में आसानी हो गयी है।

समारोह में रेडियोलोजिस्ट डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि रेडियोडायग्नोसिस में इतनी एडवांस पद्धति आ गयी है कि गर्भस्थ शिशु में पनप रही बीमारी के बारें में पता लगाया जा सकता है। इससे पूर्व शर्मा हॉस्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. अनिल शर्मा ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होेंने दूरबीन से होने वाले विभिन्न प्रकार की सर्जरी के बारे में बताया। अंत में हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. एस.के.गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।