क्रोध को जितने वाला व्यक्ति स्वंय पर विजय प्राप्त कर पाएगा - प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज

 
sukanmuni maharaj

उदयपुर 15 जुलाई 2021। बिना कसायो त्यागे मानव को परमात्मा का मार्ग नहीं मिलने वाला प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने अहिंसापुरी मे आयोजित धर्मसभा में श्रध्दांलूओ को सम्बोधित करते हुये कहां कि क्रोध वशीभूत इंसान अपना ही विनाश कर बेठता क्रोध को जीतने वाला व्यक्ति स्वंय के साथ जगत को जीत सकता है क्रोध त्यागना मुश्किल हो सकता है परंतु असंभव नही। 

हितेश मुनि ने कहां कि धर्म के द्वारा ही प्राणी अपने जीवन का निर्माण कर पाएगा। सचिन मुनि ने कहां कि चिंतन और मनन करने वाला इंसान ही आगे बढ़ सकता है।  

लोकाशाह जैन स्थानक के अध्यक्ष कांतिलाल जैन बताया कि प्रवर्तक सुकनमुनि, उपप्रवर्तक अमृतमुनि, युवाप्रेणता महेश मुनि, तपस्वी मुकेश मुनि, हरीश मुनि आदि संतगण शुक्रवार 16 जुलाई को अहिंसापुरी से विहारकर जयश्री कॉलोनी मे उद्योगपति मांगीलाल लुणावत के आवास पर विराजेगे वहा पर धर्म संदेश भी प्रदान करेगें।