निर्धनों ने गाने का किया पोस्टर विमोचन
सिने स्पेक्ट्रम प्रोक्डशन हाउस के बैनर तले बने शहर के उभरते गायक दीप छाबरिया के वीडियों एलबम के प्रथम गाने का पोस्टर विमोचन मानव सेवा समिति में निर्धनों ने किया। सिने स्पेक्ट्रम प्रोक्डशन हाउस के राजेश चुघ एवं एलबम के निर्देशक कुणाल चुघ ने बताया कि दीप छाबरिया की सुरीली अवाज में दिल्ली में रिकॉर्ड किये गये 4 गानों में से पहला गाना शीघ्र ही आमजन के लिये जारी किया जाएगा।
सिने स्पेक्ट्रम प्रोक्डशन हाउस के बैनर तले बने शहर के उभरते गायक दीप छाबरिया के वीडियों एलबम के प्रथम गाने का पोस्टर विमोचन मानव सेवा समिति में निर्धनों ने किया। सिने स्पेक्ट्रम प्रोक्डशन हाउस के राजेश चुघ एवं एलबम के निर्देशक कुणाल चुघ ने बताया कि दीप छाबरिया की सुरीली अवाज में दिल्ली में रिकॉर्ड किये गये 4 गानों में से पहला गाना शीघ्र ही आमजन के लिये जारी किया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि इस अवसर पर दीप ने समिति में मौजूद लागों को गाना गा कर बताया तो सभी ने आवाज एवं गाने के बोल की प्रशंसा की। इन सभी गानों को आगामी 2 सितम्बर को उदयपुर में रिलीज किया जाएगा। दीप छाबरिया अपने प्रोफेशन से अलग हटकर अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाने की ठान ली है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम एलबम 2 सितम्बर को बाजार में होगा। दीप ने बताया कि एलबम के निर्माता सौरभ कोहले एवं सहायक निर्माता नितिन जोशी है।