{"vars":{"id": "74416:2859"}}

छड़ियों का जुलूस कल सुबह 8:30 बजे चमनपुरा से निकला जाएगा

शहीदे कर्बला हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जाँनिसारों की याद में रविवार को छडि़यों का जुलुस निकाला जायेगा

 

शहीदे कर्बला हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जाँनिसारों की याद में रविवार को छडि़यों का जुलुस निकाला जायेगा।

फैजे हुसैन कमेटी (बड़ा ताजिया) के शाहनवाज खान ने बताया कि कर्बला के शहीदों की याद में मोहर्रम माह की 7 तारीख को निकाले जाने वाला छडि़यों एवं अलम का जुलुस रविवार को सुबह 8:30 बजे चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद से शुरू होकर अलीपुरा, रहमान कॉलोनी, धोली बावड़ी, काली बावड़ी, कोठियों की गवाड़ी, सिंधी सरकार की हवेली, अंजुमन, मोचीवाड़ा, नावघाट, नागानगरी, कल्लेसात, महावतवाड़ी, दरखानवाड़ी, कारवाड़ी एवं सिलावटवाड़ी होते हुए चेतक सर्कल स्थित पलटन की मस्जिद पर सम्पन्न होगा।

जुलुस में विभिन्न मोहल्लों की छडि़यां एवं अलम शामिल होंगे।  छडि़यों पर चाँदी के निंबू, मिठाईयां, फल, नारियल, खोपरा एवं फूलों के सहरे सजाए जाएंगे।  जुलुस की राह में शर्बत, मिठाई, खीर, पुलाव एवं हलीम की सबिले सजाई जायेंगी जहां इन्हें तबर्रूक के रूप में बांटा जाएगा।

छडि़यों के जुलुस के समापन के बाद बड़ी पलटन ताजिया पर मन्नतें उतारी जाएंगी जहाँ बेसन चक्की, मलिदा व मिठाईयों का च-सजयावा च-सजय़ाया जाएगा। चाँदी का ताजिया उचय फैजे हुसैन कमेटी के सदर मजीद खान ने बताया कि इस वर्श बड़ी पलटन के ताजिया को चाँदी से बनाया गया है जिसमें लगभग आठ माह का समय लगा जो अभी अंतिम चरण में है; ताजिये को कलात्मक बनाने के लिए डिजायन का कार्य हाजी मोहम्मद बख्क्ष ने गुलाम रसूल (गुड्डु), अली मोहम्मद, मोहम्मद सईद के सहयोग से पूरा किया वहीं गणपत सुथार ने लकड़ी, वकीलुद्दीन साहरनपुर ने कारवींग एवं लक्ष्मी लाल ने चाँदी च-सजय़ाने का कार्य किया।