×

वार्ड 57 के नजम मार्ग के बाशिंदो ने किया सफाईकर्मी का सम्मान

 
दो साल से मोहल्ले में सफाईकर्मी का जिम्मा सँभालने वाली इंद्रा देवी का सम्मान 
 

उदयपुर 14 जून 2020 ।  कोरोना काल में सफाईकर्मियों की भूमिका भी कोरोना योद्धा के समान ही है। उनका भी सम्मान किया जाना महत्वपूर्ण है। उदयपुर के वार्ड 57 के अंतर्गत आने वाले बोहरवाड़ी क्षेत्र के नजम मार्ग के बाशिंदो ने मोहल्ले की सफाईकर्मी का फ़ूल मालाओ से सम्मान कर सफाईकर्मी का मान बढ़ाने का कार्य किया। 

सम्मान कार्यक्रम के संयोजक हमीदा जरी वाला और बुरहान सादड़ी वाला ने बताया की करीब दो साल से मोहल्ले की सफाई कर कार्य अंजाम देने वालो सफाई कर्मी इंद्रा देवी का मोहल्लेवासियों ने आज सम्मान किया। मोहल्लेवासियों ने सफाईकर्मी इंद्रा देवी को फूल मालाए और उपहार भेंट कर उनके प्रति सम्मान जताया। 

मोहल्ले के बाशिंदो का कहना है की लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी इंद्रा देवी ने नियमित तौर पर मोहल्ले की सफाई के सेवा जारी रखी।  उनके इसी कर्तव्यपरायणता को ध्यान में रखकर मोहल्ले के बाशिंदो ने उनका सम्मान करने का निर्णय किया।