×

राज्य सरकार ने प्लाजमा थैरेपी की कीमत 16500 रुपए तय की 

प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना ट्रीट्रमेंट के लिए प्लाजमा थैरेपी 200 ml की अधिकतम दर 16500 रुपए निर्धारित कर दी है। 
 
कोई भी निजी हॉस्पिटल थैरेपी के लिए इससे अधिक चार्ज नहीं ले सकता है। 

उदयपुर। राजस्थान चिकित्सालय एंव स्वास्थय विभाग द्वारा राज्य के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना ट्रीट्रमेंट के लिए प्लाजमा थैरेपी 200 ml की अधिकतम दर 16500 रुपए निर्धारित कर दी है। 

कोविड-19 के लिए तय किए गए हॉस्पिटलों के लिए सरकार ने इसकी दर तय कर दी है। प्लाजमा थैरेपी के लिए यदि प्लाजमा की जरुरत होती है तो उसे राजकीय चिकित्सा महाविद्दालयों द्वारा निजी चिकित्सालयों को प्लाजमा प्रति बैग 200 ml की दर 16500 रुपए में दी जा सकेगी। वही कोई भी निजी हॉस्पिटल थैरेपी के लिए इससे अधिक चार्ज नहीं ले सकता है।