{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रोटरी क्लब हेरिटेज का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

मेवाड़ राजघराना के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं निमृत्ति कुमारी मेवाड़ ने रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा गांव एवं शहरों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु वर्ष पर्यन्त आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में एमएमपीएस एवं एमएमवीएम विद्यालयों के माध्यम से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

 

मेवाड़ राजघराना के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं निमृत्ति कुमारी मेवाड़ ने रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा गांव एवं शहरों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु वर्ष पर्यन्त आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में एमएमपीएस एवं एमएमवीएम विद्यालयों के माध्यम से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

वे आज रोटरी क्लब हेरिटेज होटल आमंत्रा में आयोजित किये गये पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर मेवाड़ दम्पत्ति को क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की गई।

इन्होनें ली शपथ-पूर्व प्रान्तपाल एवं रोटरी फाउण्डेशन के चेयरमेन निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा, सचिव संजीव जोधावत,आशीष बांठिया, राहुल भटनागर, राजकुमार टाया, दीपक गोयल, हितेष बसंल,डॅा.मनु बंसल, सुनील लुणावत,अनुभव लाडिया,बसंत खमेसरा, ऋषि कोठारी,गजेन्द्र सुयल,राजेश भटनागर व रविन्द्र पारीख को शपथ दिलायी।

इस अवसर पर उन्होनें कहा कि अब व्यवसाय के साथ-साथ सेवा में भी प्रतिस्पर्धा होने लगी है। जिससे पीडि़तों का अधिक लाभ हो रहा है। सहायक प्रान्तपाल डॅा. निर्मल कुणावत ने 4 नये सदस्यों शरद सेठी, राहुल शाह, पंकज दुगड एवं सौरभ खन्ना को शपथ दिलायी। इस अवसर पर डॅा. कुणावत ने कहा कि नता की आवश्यकताओं एवे जरूरततों को समझकर उसी अुनरूप सेवा करें।

इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने कहा कि इस वर्ष मुख्य रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। इन्टरेक्ट एवं रोटरेक्ट खोल कर स्कूलों एवं कॉलेजों के माध्यम से सेवा करने का प्रयास किया जाएगा।

सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- वर्ष 2013-14 में क्लब को सेवा कार्यो में सहयोग प्रदान करने पर आशीष बांठिया एवं राहुल भटनागर ने अभिषेक पोखरना, अजय साबला,दीपक सुखाडिय़ा, धीरेन्द्र सच्चान,डॅा. दीपक शर्मा, नितिन गट्टानी, राजकुमार टाया, राजेश भटनागर, ऋषि कोठारी, पुनीत सक्सेना, निधि सक्सेना, रमेश मोदी,सुनील लुणावत, संदीप चण्डालिया सहित 30 जनों को निर्मल सिंधवी एवं डॅा. निर्मल कुणावत के हाथों स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सममानित कराया।

समारोह में गजेन्द्र जोधावत, अरूण सुखाडिय़ा, राकेश जोधावत,सीमासिंह, अनिल मेहता,चन्द्रप्रकाश जैन, बसंत सागर, राघव भटनागर, शालिनी भटनागर सहित गणमान्य अतिथि मौजूद थे। अंत में सचिव संजीव जोधावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॅा. दीपक शर्मा एवं राजेन्द्र कुमार सेन ने किया।