प्रतिभा पलायन को रोकने की महती जरूरत: सांसद मीणा
युवा शक्ति किसी भी देश, राज्य अथवा क्षेत्र के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कडी है, आज रोजगार के लिए प्रतिभाओं के पलायन को रोकने के लिए समग्र प्रयास किये जाने की जरूरत है।
युवा शक्ति किसी भी देश, राज्य अथवा क्षेत्र के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कडी है, आज रोजगार के लिए प्रतिभाओं के पलायन को रोकने के लिए समग्र प्रयास किये जाने की जरूरत है।
ये विचार उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने रविवार को किसान भवन में चल रहे 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने प्रतिभाओं को निखारने में कौशल विकास कार्यक्रमों की महती आवश्यकता प्रतिपादित की।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर रोजगार के अवसर युवाओं को उनके क्षेत्र में ही मुहैया कराने की दिशा में विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। आज हमारे देश की प्रतिभाएं विदेशों में अपना परचम फहरा रही हंै। इनकी सेवाओं का लाभ हमारे देश व राज्य के लोगों को मिलना चाहिए ताकि हमारे युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन के साथ रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो।
मीणा ने कहा कि युवाओं की समस्याओं के समाधान, रोजगार एवं कल्याण के मद्देनजर केन्द्र सरकार वृहद् स्तरीय कार्यक्रम लेकर चल रही है जिनका दूरगामी लाभ मिलेगा। उन्होंने युवा मण्डलों से आह्वान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सेवा भाव के साथ आगे आएं। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्रों को युवा विकास के क्षेत्र में अहम क$डी बताया। उन्होंने युवा मण्डलों को खेल सामग्री वितरित की।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने 15 दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन तथा नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों का विस्तार से ब्यौरा रखा। बांसवा$डा, डूंगरपुर, जालौर एवं उदयपुर जिले के राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवकों ने भी कार्यक्रम में अपने अनुभव रखे। आभार रामेश्वर भट्ट ने किया।
हिन्दी दिवस पर काव्य गोष्ठी :- हिन्दी दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ कवि ज्योतिपुंज ने स्वाधीनता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा हिन्दी को सशक्त माध्यम के रूप में अपनाकर राष्ट्रभावना का संदेश दिया।
उन्होंने राष्ट्रभाषा संवर्हन एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक स्वरचित पद्य रचनाओं की प्रस्तुति दी। इस मौके पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त खुर्शीद शेख, वरिष्ठ कवि रामदयाल सहित युवा रचनाकार गणेश रावल व कल्पेश व्यास (बांसवा$डा), श्रवण कुमार व किशोर सिंह (जालौर) अमृत खेर व नाथूलाल पटेल (उदयपुर) ने पद्य रचनाओं से कार्यक्रम को ऊंचाइयां दी। आभार विजय सिंह राव ने दिया।