स्वच्छता दिखाने के लिए हाथ में झाडू नहीं, उनके बीच प्रतियोगिता हो
भारतीय लायन्स परिसंघ की ओर से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में लगाये जा रहे छाछ वितरण शिविर के साथ ही आयोजित की जा रही एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि सुन्दर ज्वैलर्स के सिंघवी थे जिन्होंने प्रथम रही अनिशा मैसी द्वितीय चन्द्रकुमारी तथा तृतीय किरण यादव को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर पुरूस्कृत किया।
भारतीय लायन्स परिसंघ की ओर से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में लगाये जा रहे छाछ वितरण शिविर के साथ ही आयोजित की जा रही एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक प्रतियोगिता में आज के मुख्य अतिथि सुन्दर ज्वैलर्स के सिंघवी थे जिन्होंने प्रथम रही अनिशा मैसी द्वितीय चन्द्रकुमारी तथा तृतीय किरण यादव को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर पुरूस्कृत किया।
विजेताओं ने कहा कि मीडिया में स्व्चछता को दर्शाने के लिए झाडू लेकर साफ-सफाई दिखाई जाती है जो गलत है। होना श्ह चाहिये कि उनके बीच स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाए तभी यह शहर स्वच्छ बनेगा। स्वच्छता होने से बीमारियंा भी दूर होगी।
परिसंघ की प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस भरी उमस में परिसंघ कार्यकतार्आें द्वारा वितरीत की जा रही छाछ जनता द्वारा बहुत पसन्द की जा रही है। अजय पण्ड्या,विजय गोधा, एस एन गुप्ता, नीरज गुप्ता, सुधीर जानी, आईआरसी भण्डारी, नितिन पारीख,सुनीता श्रीमाल, मंजू श्रीमाली, टीना सोनी,भारती दीपा पारीख,मीनाक्षी जैन, अनिता जैन,कमेलश गुप्ता चेतना जानी, चिराग सोनी, राजीव जैन,कविता भण्डारी ने छाछ वितरण के दौरान अपनी सेवायें दी।