चोरों ने तोड़े मन्दिरों के ताले
बीती रात शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके भट्टीयानी चौहट्टा क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी मंदिर के ताले तोड़ चोरो ने चोरी का प्रयास किया, असफल रहने पर सामने स्थित नीमडिय़ां गणपति मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से हजारों की नकदी पर अपना हाथ साफ किया।
बीती रात शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके भट्टीयानी चौहट्टा क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी मंदिर के ताले तोड़ चोरो ने चोरी का प्रयास किया, असफल रहने पर सामने स्थित नीमडिय़ां गणपति मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से हजारों की नकदी पर अपना हाथ साफ किया।
घंटाघर पुलिस ने बताया कि कल रात चोरों ने भट्टीयानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया, लेकिन अंदर गर्भकक्ष के दरवाजे का ताला नहीं तोड़ पाने के कारण चोरी में असफल रहे।
चोरो ने सामने स्थित नीमडिय़ां गणपति मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए मन्दिर का ताला तोड़कर दानपात्र से हजारों रुपए की नकदी चुरा ले गए।
जानकारी है कि वारदात के मन्दिर की रोड पर पुलिसकर्मी गश्त करते हैं, वहीं पर चोरी की इस वारदात ने पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।