चोरों ने किया गोर्वधन विलास क्षेत्र में दो मकानो पर हाथ साफ
शहर के गोर्वधन विलास थाना क्षेत्र के दो सुने मकानो मे बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। गोर्वधन विलास थाना क्षेत्र के गोर्वधन विलास 'ए' ब्लाक निवासी जमना लाल जैन के घर हुई है, वे अपने परिचित की शादी मे परिवार के साथ मुम्बई गये हुये हैं।
शहर के गोर्वधन विलास थाना क्षेत्र के दो सुने मकानो मे बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। गोर्वधन विलास थाना क्षेत्र के गोर्वधन विलास ‘ए’ ब्लाक निवासी जमना लाल जैन के घर हुई है, वे अपने परिचित की शादी मे परिवार के साथ मुम्बई गये हुये हैं।
दुसरी घटना गोर्वधन विलास क्षेत्र के ‘बी’ ब्लाक के मोती सिंह डोडिया के घर मे हुई है। डोडिया अपने परिवार के साथ वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गये हैं। पडोसियो के अनुसार उनके मकान पर एक चौकीदार भी है, जो भी किसी शादी मे गया हुआ है।
दोनो ही मकानो पर सुबह पडोसियो ने मकान के ताले टुटे देखने पर मकान मालिक व पुलिस को सुचना दी। हालंकि अभी तक चोरी हुये माल का पता नहीं चल पाया है और ना ही पुलिस को लिखित मे सुचना दी गई है। चोरी हुये माल का पता मकान मालिको के आने पर चल पाएगा।