चोरों ने किया सुनसान मकान साफ़
शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में तीन दिन से सुनसान पड़े मकान का ताला तोडकर चोरों ने सोने के जेवरात और नगदी चुरा ली।
शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में तीन दिन से सुनसान पड़े मकान का ताला तोडकर चोरों ने सोने के जेवरात और नगदी चुरा ली।
हिरण मगरी पुलिस ने बताया कि हेमलता पत्नी भैरूलाल सोलंकी निवासी रामेश्वर पार्क, सेक्टर-4 ने घर में चोरी की सुचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच की व मकान मालिक से पूछताछ कर बताया कि चोरों ने घर की अलमारी में तिजोरी तोड़कर लगभग 3 लाख के सोने के जेवरात और 10 हजार रुपए नगदी पार कर ली।
पुलिस ने यह भी बताया कि हेमलता तीन दिन से घर को ताला लगाकर अपनी बेटी के ईलाज के लिए एम.बी अस्पताल गई थी। आज सुबह घर कर सामने स्थित रामेश्वर मन्दिर कर पुजारी चेतन ने चोरी की सुचना हेमलता को दी।