{"vars":{"id": "74416:2859"}}

तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव कल से

श्री आदिनाथ मानव कल्याण समिति कविता एंव श्री घंटाकर्ण महावीर शक्तिपीठ सूरत के साझे में 27 नवम्बर से तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव आचार्य शिवसागर सूरी की निश्रा में आयोजित किया जाएगा।

 

श्री आदिनाथ मानव कल्याण समिति कविता एंव श्री घंटाकर्ण महावीर शक्तिपीठ सूरत के साझे में 27 नवम्बर से तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव आचार्य शिवसागर सूरी की निश्रा में आयोजित किया जाएगा।

जिसमें मूलनायक, आदिनाथ, पाश्र्वनाथ एवं अधिष्ठायक देव घंटाकर्ण की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। महोत्सव में भाग लेने के लिए आचार्य शिवसागर सूरी आदि ठाणा मंगलवार प्रात. 9 बजे कविता बस स्टेण्ड स्थित आदिनाथ मानव कल्याण समिति परिसर में प्रवेश किया।

मुनि सुधर्म सागर महाराज ने बताया कि 27 नवम्बर को प्रात: 9 बजे कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, ज्वरारोपण, पाटला पूजन के साथ महोत्सव का प्रारम्भ होगा। पूजा भक्ति सेवा में आयड़ भक्ति मण्डल एंव अनिल वैष्णव अपनी प्रस्तुतियंा देंगे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. भवगती श्ंाकर व्यास की अध्यक्षता में स्मारिका 2014 प्रनोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विजेताओं को पुष्पेन्द्र परमार की ओर से पुरूस्कृत किया जाएगा।

आज प्रात: समिति अध्यक्ष अशोक कुमार सेठ,हेमन्त सिंघवी, रणजीतसिंह मेहता, फतहसिंह मेहता एवं प्रकाश बाबेल,एडवोकेट राजेश नागौरी सहित अनेक गुरू भक्तों ने गुरूवतों का वंदन किया।