सज्जनगढ़ बायो पार्क में बाघ 'कुमार' की मौत
मृतक बाघ 'कुमार' की उम्र 18 वर्ष 4 माह थी
Updated: Nov 1, 2025, 20:36 IST
उदयपुर 1 नवंबर 2025। सज्जनगढ़ बायो पार्क में निवासरत एक नर बाघ 'कुमार; की मौत हो गई। उप वन संरक्षक वन्यजीव यादवेंद्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि शनिवार सुबह होल्डिंग क्षेत्र में ही नर बाघ कुमार की मृत्यु हो गई।
नर बाघ कुमार का जन्म 26 जून 2007 को कर्नाटक मेंगलोर के पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क में हुआ था। 13 जुलाई 2017 को उन्हें सज्जनगढ़ बायो पार्क में लाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्रदराज़ होने के कारण पिछले छह माह से जोड़ो में दर्द के चलते नॉन डिस्प्ले क्षेत्र में रखा गया था। चेकिंग के दौरान सामने आया की बाघ ने रात का भोजन नहीं खाया था।
बाघ के पोस्टमार्टम के बाद दोपहर करीब तीन बजे वन विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस की मौजूदगी में जैविक उद्यान के शमशान स्थल पर अंत्येष्टि की गई।
Source: Media Reports