तिलक लगा मोदी के पक्ष में मतदान करने की अपील
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला उदयपुर के राणा प्रताप मण्डल द्वारा नमो सप्ताह के अन्तर्गत सुखाडि़या विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर मोदी कैफे अभियान में छात्रों को तिलक लगाकर मोदी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला उदयपुर के राणा प्रताप मण्डल द्वारा नमो सप्ताह के अन्तर्गत सुखाडि़या विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर मोदी कैफे अभियान में छात्रों को तिलक लगाकर मोदी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र मारू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय भवई नृत्यांगना गर्विता बापना थी। अध्यक्षता भाजपा राणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा ने की, विशिष्ट अतिथि भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, जिला प्रभारी मनोहर चौधरी, भाजपा मण्डल महामंत्री सुनील जैन, महामंत्री नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय की छात्रसंघ महासचिव रूचिका जैन, भाजपा नेता ललित बापना आदि थे।
भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ही एक उचित एवं समुचित व्यक्ति है जो कश्मिर से कन्याकुमारी तक की समस्याओं को समाधान करने में सक्षम है और श्री मोदी युवाओं के चहेते है। अतः युवाओं को मोदी को प्रधानमंत्री बनाने एक जुट हो जाना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन भगवती पालीवाल ने किया, आभार मण्डल के कन्हैया वैष्णव ने ज्ञापित किया।
25 को मशाल लेकर करेंगे संकल्प
भाजयुमो गिर्वा मण्डल द्वारा 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे एकलिंगपुरा चौराहे पर मोदी कैफे के अन्तर्गत चाय का वितरण तो होगा ही साथ ही कार्यक्रर्ता मशाल लेकर संकल्प लेंगे की मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये संकल्पित है।
प्रेस नोट