×

महराणा प्रताप के वीर सेनापति हकीम खाँ सूरी की मजार पर खिराजे अक़ीदत पेश की

मुस्लिम महासंघ ने हल्दीघाटी स्थित मज़ार पर चढ़ाई चादर 

 

उदयपुर 3 जून 2024। मुस्लिम महासंघ, उदयपुर नगर निगम एव क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती  के 7 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाराणा प्रताप के वीर सेनापति हकीम खां सूरी की रक्त तलाई स्थित मजार पर एव हल्दी घाटी स्थित जहां सर मुबारक शहीद हुआ मुस्लिम महासंघ ने चादर पेश कर खिराजे अकीदत पेश कर अल्लाह से दुआ की।

मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि इससे पूर्व चेतक स्थित चेतक स्मारक से रैली के रूप में महासंघ के कार्यकर्ता हल्दी घाटी के  लिए रवाना हुए राजपूत महासभा के सतपाल सिंह डोडिया ने झंडी दिखा कर रवाना किया। 

रक्ततलाई हल्दी घाटी पर उदयपुर,खमनोर,राजसमंद, ईसवाल आदि क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ खान, राष्ट्रीय सचिव इरफान मुल्तानी, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा ने इतिहास की जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप के संघर्ष को बताया घास की रोटी खा कर भी आत्म समान की रक्षा की ओर सभी समाजों को साथ रख कर मेवाड़ भूमि की रक्षा करते हुए वीर सेनापति हकीम खां सूरी शहीद हुए।

सर कटने के बाद भी तलवार हाथ में लिए दुश्मनों के सर काटते रहे । ऐसे वीर सेनापति को सम्मान देने और सच्ची श्रदांजलि देने के लिए मुस्लिम महासंघ सवीना चौराहे का नाम हकीम खां चौराहा रखने की मांग करता है साथ ही फतेहसागर पाल पर मूर्ति स्थापित की जाए।

पूर्व पार्षद नासिर खान एव पार्षद हिदायतुल्ला मंसूरी ने कहा नगर निगम में प्रस्ताव रखा जायेगा। ईसवाल ब्लॉक अध्यक्ष शेर खान ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्र की रक्षा करते हुए हमे कुर्बानी देनी पडी तो हकीम खां सूरी की तरह तैयार रहना है । 

प्रदेश उपाध्यक्ष हुमांयू अख्तर ने सभी का धन्यवाद दिया । इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रशीद खान, प्रदेश सचिव मुश्ताक, प्रदेश संगठन सचिव मोइनुद्दीन रहमानी, जिलाध्यक्ष शादाब खान, प्रदेश संगठन सचिव इब्राहिम खेरादी, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद, जिला संगठन सचिव असलम खान, जिला उपाध्यक्ष अयूब भाई ,सलीम भाई चांदी वाले, सद्दाम खान, सिकन्दर, बाबू खान आदि पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।