भूतगिरी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि पर होंगे आयोजन
भूतगिरी महाराज की 17 वीं पुण्यतिथि पर दतात्रेय आश्रम ट्रस्ट चीरवा की ओर से दो दिवसीय आयोजन किये जायेंगे। इस
Sep 14, 2018, 18:59 IST
भूतगिरी महाराज की 17 वीं पुण्यतिथि पर दतात्रेय आश्रम ट्रस्ट चीरवा की ओर से दो दिवसीय आयोजन किये जायेंगे। इस अवसर पर संभाग ही नहीं मध्यप्रदेश व गुजरात से चीरवा स्थित भूतगिरी महाराज के आश्रम में करीब सात आठ हजार से अधिक भक्तगणों के जुटने की संभावना है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 15 सितम्बर को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें करीब चार से पॉच हजार भक्तप्रेमियों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को पूरी रात भजन संख्या के साथ ही शिवमंदिर में चारों पहर महाअभिषेक होगा।
उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को प्रातः 9.15 बजे से महाआरती होगी। बाहर से आने वाले भक्तगणों के ठहरने, सुरक्षा एवं वाहन पार्किगं की समुचित व्यवस्था की गई। बारिश से बचने के लिए बड़ा वाटर प्रूफ पाण्डाल लगाया गया है। 16 सितम्बर को प्रातः महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है जो सांय तक चलता रहेगा।
ट्रस्ट के सत्यनारायण मेनारिया ने बताया कि भजन संध्या में आने वाले भीलवाड़ा व गंगापुर के भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।