×

अन्तर्राष्ट्रीय कला सिम्पोजियम का आगाज आज

अन्तर्राष्ट्रीय कला सिम्पोजियम के तहत टखमण-28, प्रयोगरत कलाकार संहति, उदयपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बहुआयामी कलाकार (चित्रकार) शिविर का आगाज 29 अक्टूबर 2018 को सायं 4ः30 बजे संस्था परिसर में होगा। इस कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के सभापति उत्तम पचारने द्वारा किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि श्याम रावत एवं मुकेश मोदी होगें।

 

अन्तर्राष्ट्रीय कला सिम्पोजियम के तहत टखमण-28, प्रयोगरत कलाकार संहति, उदयपुर के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बहुआयामी कलाकार (चित्रकार) शिविर का आगाज 29 अक्टूबर 2018 को सायं 4ः30 बजे संस्था परिसर में होगा। इस कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के सभापति उत्तम पचारने द्वारा किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि श्याम रावत एवं मुकेश मोदी होगें।

टखमण-28 के सभापति प्रो. सुरेश शर्मा व अध्यक्ष प्रो. एल. एल. वर्मा, डाॅ. विद्यासागर उपाध्याय और सचिव रामकृष्ण शर्मा द्वारा संचालित इस समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकारों की भागीदारी रहेगी जिसमें मिस्त्र के मोहम्मद मुस्तफा अल सईदी, मलेशिया के कीम एन जी, एन जी बी, सिंगापुर के लिम के होक, फर्न मिन ईंग, मिस्त्र वजीरा के जेआन फेयास, श्रीलंका के संजय, बांग्लादेश की प्रीति अली भाग लेगी।

कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने वाले कलाकार सुरेश शर्मा, प्रो. एल. एल. वर्मा, कालीचरण गुप्ता, प्रो. नीरेन सेन गुप्ता, श्रीधर अय्यर, विवेक, चरण शर्मा, दीपक शिंदे, विलास शिंदे, जिनसुक शिंदे, अक्षय अमेरिया, सी एस काले, महेन्द्र कडिया, वी. एस. उपाध्याय, डाॅ. विष्णु माली, रघुनाथ शर्मा, विनय शर्मा, मनीष शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, शैल चोयल, ललित शर्मा, आर. के. शर्मा, एल. एल. वर्मा, दिनेश कोठारी, अब्बास अली सहित उदयपुर के साठ से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं।

Download the UT App for more news and information

प्रतिभागी कलाकार छः दिन तक कार्य करेंगे और कलाकृतियों का निर्माण करेंगे। इससे पूर्व गत 24 अक्टूबर से प्रारम्भ हुआ 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्पकार शिविर जारी है। जिसमें 20 कलाकार मूर्तिशिल्प को पूर्ण करने में लगे हुए है। शिल्पकार शिविर में 20 मूर्तिकारों पंकज गहलोत, श्रीकृष्णा पडिया, शैलेन्द्र शर्मा, सी. पी. चौधरी, नसीम अहमद, दिनेश उपाध्याय, मर्यादा सेठिया, बिन्दु जोशी, रोकेश कुमार सिंह, राजेश पाण्डेय इत्यादि कलाकार भाग ले रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय कला सिम्पोजियम में निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी 3 नवम्बर से 5 नवम्बर 2018 तक अवलोकनार्थ रहेगी।