फेरों से पहले लिया आयुष अमृत का घूंट

सामाजिक रस्मों से ज्यादा जरूरी है कोरोना से बचाव

 
फेरों से पहले लिया आयुष अमृत का घूंट

106 लोगों ने लिया चिकित्सकीय हेल्पलाइन परामर्श सेवा का लाभ

उदयपुर, 27 अप्रेल 2021। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच आयुर्वेद के प्रति भी लोगों का भरोसा बढ़ रहा है और अब लोग इसे सामाजिक रस्मों से भी ज्यादा महत्त्वपूर्ण मानने लगे हैं। एक ऐसा ही मामला मंगलवार को सिंधी बाजार औषधालय में देखने को मिला जहां पर विवाह बंधन से पूर्व एक युगल ने आयुष अमृत क्वाथ का सेवन किया। 

वैध शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्थानीय निवासी रोहित सेन और उनकी होने वाली पत्नी हीना ने स्वप्रेरणा से ही विवाह से पूर्व रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आयुष अमृत क्वाथ का सेवन किया। इस शादी में भी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। औषधालय के स्टाफ और स्थानीय निवासियों ने भी कोरोना जागरूकता का संदेश देने वाले दूल्हा-दुल्हन की सराहना करते हुए उनके वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामना की।

काढ़े के प्रति उत्साह जारी:

इधर, शहर में कई जगहों पर आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़ा बांटा जा रहा है। सिंधी बाजार औषधालय में मंगलवार को एक हजार से ज्यादा लोगों ने आयुष अमृत क्वाथ का सेवन किया। अब तक तक 8 हजार से अधिक लोग आयुष अमृत क्वाथ का सेवन कर चुके हैं। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य और चार्टर्ड इंजीनियर जिग्नेश शर्मा ने आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से आयुष अमृत क्वाथ बनाया है। 

सिंधी बाजार औषधालय में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिदिन आयुष अमृत क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह कार्यक्रम आगामी आदेश तक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक औषधालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। डॉ औदीच्य ने बताया कि इस सेवा कार्य में डॉ रेखा पाड़लिया, नरेन्द्र सिंह झाला, कंपाउंडर प्रदीप व्यास, कंचन डामोर, गजेंद्र आमेटा आदि का सहयोग रहा तथा अन्य राज्यों से भी लोग परामर्श ले रहे है। 

106 लोगों ने लिया चिकित्सकीय हेल्पलाइन परामर्श सेवा का लाभ

आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार उदयपुर जिला मुख्यालय पर कोविड से बचाव आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्साधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय हेल्पलाइन परामर्श सेवाएं दी ला रही है। इसके तहत मंगलवार को कुल 106 लोगों ने इन सेवाओं का लाभ लिया।

आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों दी जा रही इन सेवाओं के तहत आयुर्वेद चिकित्सकों से 56 लोग, होम्योपैथी चिकित्सकों से 32 एवं यूनानी चिकित्सकों से 18 लोगों ने उचित परामर्श के साथ स्वास्थ्य लाभ लिया।