{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नए साल से गुलाब बाग में होगा टॉय ट्रेन का सफर

इस ट्रेन की डिजाइन अहमदाबाद के कांकरिया पार्क में चलने वाली ट्रेन सी होगी

 

टॉय ट्रेन को बनाने के लिए करीब 5.50 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है,जो बच्चों को बेहद आकर्षित करेगा

नए साल में उदयपुर के गुलाब में अब टॉय ट्रेन का सफर को लेकर प्रक्रिया पुरी कर ली गई है। संवेदक को तेजी से कार्य करने को कहा जा रहा है। गुलाब बाग में टॉय ट्रेन यहां कई दिनों से बंद पड़ी थी जिससे कई सैलानी यहां आकर टॉय ट्रेन का सफर नहीं करते थे और निराश होकर लौटते थे। लेकिन अब देश विदेश से आने वाले सैलानी और शहरवासी नई टॉय ट्रेन की जल्द ही सवारी करेगें। आपको बता दे कि इस ट्रेन की डिजाइन अहमदाबाद के कांकरिया पार्क में चलने वाली ट्रेन सी है।

इस टॉय ट्रेन को बनाने के लिए करीब 5.50 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। पेड़ो की कटाई नहीं की जाए उसके लिए अब शेरवाली फाटक पर दूसरा स्टेशन नहीं होगा उसकी जगह समोर बाग के सामने बंद फाटक के वहां दूसरा स्टेशन बनाया जाएगा। पुरानी पटरियां को बदलकर नई पटरियां लगाई जाएगी साथ ही पटरियों की चौढ़ाई को भी बढ़ाई जाएगी। स्लीपर्स लकड़ी की जगह आरसीसी की उपयोग में ली जाएगी। जो कि बच्चों को बेहद आकर्षित करेगी।