{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ट्रेक्टर ड्राइवर ने की आत्महत्या

37 वर्षीय भंवर पुत्र तेजराम गमेती निवासी एकलव्य कॉलोनी ने मुल्ला तलाई चौराहा पर बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हितेश छाजेड़ के यहाँ छह महीने पहले ट्रेक्टर चलाने का काम करता था। वह कल शाम मालिक के पास पहुंचकर पुनः काम पर रखने की मांग करने लगा। पुलिस के अनुसार हितेश ने भंवर के नशे में होने पर सुबह आकर बात करने को कहा। इस दौरान भंवर ने हितेश के मकान की तीसरी मंज़िल पर जाकर एक कमरे में खुद को फंदे पर लटका दिया।

 

शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के मुल्ला तलाई में कल मंगलवार शाम को एक ट्रेक्टर ड्राइवर ने अपने ही मालिक के मकान में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

अम्बामाता थाने के सी आई नेत्रपाल सिंह ने बताया की 37 वर्षीय भंवर पुत्र तेजराम गमेती निवासी एकलव्य कॉलोनी ने मुल्ला तलाई चौराहा पर बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हितेश छाजेड़ के यहाँ छह महीने पहले ट्रेक्टर चलाने का काम करता था। वह कल शाम मालिक के पास पहुंचकर पुनः काम पर रखने की मांग करने लगा। पुलिस के अनुसार हितेश ने भंवर के नशे में होने पर सुबह आकर बात करने को कहा। इस दौरान भंवर ने हितेश के मकान की तीसरी मंज़िल पर जाकर एक कमरे में खुद को फंदे पर लटका दिया।

सुचना पर पुलिस और परिजनो ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाज़ा तोड़ कर भंवर के शव को फंदे से नीचे उतारा। शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि परिजनो ने भंवर के मालिक हितेश पर उसे प्रताड़ना देकर मार डालने का आरोप लगाया है।