जैविक खेती पर प्रशिक्षण संपन्न
प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में जैविक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रसार शिक्षा निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में जैविक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. दुष्यन्त गहलोत, राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र, कृषि एवं सहकारिता विभाग, भारत सरकार, गाजियाबाद ने बताया कि आज के समय में जैविक खेती का बहुत महत्व है। प्रशिक्षण में विस्तार से जैविक खेती को सर्टिफिकेशन करने की विधि तथा इसमें कौन-कौन सी एजेन्सीज कार्यरत है जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रो. आई. जे. माथुर, निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर ने बताया कि वर्तमान समय में खेती में रासायनिक दवाइयों का अन्धाधुन्ध प्रयोग हो रहा है जिससे हमारे खाद्य पदार्थों प्रदुषित हो रहे हैं तथा हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहे हैं।
इस प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र में आने वाले विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों से आये हुए 21 प्रसार अधिकारियों को जैविक खेती के महत्व, इसके प्रमाणीकरण एवं जैविक आदानेां के उत्पादन से संबंधित जानकारी प्राप्त की।