{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नि:शुल्क नैत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर 170 का र्इलाज

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अलख नयन मंदिर, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरुवार को एक दिवसीय नि:शुल्क आखों की जांच व उपचार शिविर का आयोजन रेलमगरा तहसील की मेहन्दूरिया पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मेहन्दूरिया में किया गया।

 

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अलख नयन मंदिर, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरुवार को एक दिवसीय नि:शुल्क आखों की जांच व उपचार शिविर का आयोजन रेलमगरा तहसील की मेहन्दूरिया पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मेहन्दूरिया में किया गया।

शिविर का आयोजन अलख नयन मंदिर उदयपुर के डा सचिन मिश्रा, डा. विनित व उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया। शिविर के दौरान  कुल 170 ग्रामीणों की आखों की जांच की गर्इ, जिनमें केटरेक्ट, एनएलडी, टेरिजीयम, आंखो के नम्बर आदि की जांच की गर्इ।

इनमें से 63 लागों के चश्में की जांच की गइ जिन्हे नि:षुल्क चष्में दिये जावेगें। 25 व्यकितयों के मोतिया बिन्द पाया गया जिसमें से 20 मरीजों को मोतिया बिन्द के आपरेशन हेतु अलख नयन मंदिर उदयपुर ले जाया गया। 

सभी मरीजों जांच कर उपचार प्रदान किया तथा नि:शुल्क दवार्इयां भी दी गर्इ। शिविर का संयोजक सी.एस.आर. अधिकारी बी.एल सुखवाल ने किया शिविरमें सीएस.आर अधिकारी एस.एन. टेलर व समन्वयक भैरुलाल जाट, गेहरीलाल जाट, किषन गाडरी व बबलू गाडरी आदि उपसिथत थें।

शिविर को सफल बनाने में मेहन्दूरिया सरपंच मदनसिंह तंवर, उपसरपंच ओम वैष्णव, लक्ष्मणदास, गोवर्धन लाल दाधीच, प्रधानाध्यापक ओमप्रकाष शर्मा आदि ने सहयोग दिया।