वृक्षारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत
विधायक कटारिया ने विधायक मद से 500 ट्री गार्ड देने की घोषणा की
उदयपुर । णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट उदयपुर द्वारा उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन के सहयोग से ग्रीन उदयपुर मिशन के तहत सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के सहयोग से शहर के रेती स्टेण्ड चैराहे से आज से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत आज से हुई। इसका उद्घाटन शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप महापौर पारस सिंघवी, ताराचंद जैन, भंवर सालवी ने किया।
संस्थान के मुकेश मुण्डलिया व हेमन्त जैन ने बताया कि णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट उदयपुर के सभी 80 एवं 100 फीट के रोड के दोनों तरफ नगर निगम से अनुबन्धित इस सेवा कार्य को बहुत ही शीघ्र पूरा करेगा। इस कार्य के लिए णमोकार सेवा संस्थान ट्रस्ट ने 10 से 12 फीट के पौधों का वृक्षारोपण कार्य करवाया जा रहा है। इस अवसर पर उदयपुर शहर के विधायक गुलाबचंद कटारिया ने विधायक मद से 500 ट्रीगार्ड णमोकार सेवा ट्रस्ट को देने की घोषणा भी की गई।