खारोल कॉलोनी में वर्षा आंधी के कारण पेड़ और खम्भे गिरे
शहर में तूफान और कई स्थानों पर भारी बरसात के चलते शहर के की हिस्सों में बिजली आपूर्ति पर असर हुआ है...
Updated: May 10, 2024, 17:51 IST
उदयपुर 10 मई 2024। शहर में आज तप्त गर्मी और हल्के बादलो के बीच दोपहर करीब 3:30 बजे बाद अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण आखिर बादल बरस ही गए।
शहर में कई स्थानों पर वर्षा हुई वहीँ फतहपुरा खारोल कॉलोनी के शिवबाड़ी में तेज़ हवा, बरसात और आंधी के कारण एक बड़ा पेड़ धराशयी हो गया वहीँ दो तीन खम्भे भी गिर गए हालाँकि किसी के जान माल की कोई हानि नहीं हुई। लेकिन बिजली के खंभे गिरने से इलाके की बत्ती गुल है।
A post shared by udaipurtimes (@udaipurtimesofficial)
इधर, शहर में बरसात के कारण गर्मी से तपते मौसम से लोगो को राहत मिली है।
Photo By Asrar Ahmed KR