शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
विभिन्न संगठनों ने पुष्पांजलि अर्पित की

विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, रक्तवीरों ने किया 311 युनिट रक्तदान
उदयपुर 23 मार्च 2025। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर रक्तदाता युवा वाहिनी की ओर से रविवार को चेटक स्थित भंडारी दर्शक मंडल परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक चले शिविर में युवाओं ने बड़ी जोश के साथ युवाओं ने भाग लिया और 311 युनिट रक्तदान किया। टीम सदस्यों ने बताया कि 2012 से हर माह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहर के जरूरतमंद आमजन को एक फोन पर ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। शिविर में महाराणा भूपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक , पेसिफिक हॉस्पिटल ब्लड बैंक एवं लोकमित्र ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया ।
शिविर में भारतीय थल सेना में दो बार सेना मैडल से सम्मानित कर्नल भरत सिंह झाला ने भी विशेष रूप से पहुंच कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर भाई - बहनों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया । शिविर स्थल पर जीना सीखो लाइफ केयर की टीम द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया एवं निःशुल्क जांच भी की गई । गगनदीप शर्मा के नेतृत्व टीम ने सेवाएं दी । रक्तदान शिविर में महाराणा भूपाल हॉस्पीटल से डॉ. वन्दना छाबड़ा, डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. भागचंद रैगर, डॉ. मानवेन्द्र एवं टीम ने, पीएमसीएच से अनिल सहदेव एवं टीम ने एवं लोकमित्र ब्लड बैंक से डॉ. महेंद्र श्रीमाली की टीम ने अपनी सेवाएं दी । इस शिविर में कुमकुम ग्रुप ऑफ एज्युकेशन एवं सालवी समाज का विशेष योगदान मिला । इस शिविर में रक्तदाता युवा वाहिनी के सभी सदस्य मौजूद थे ।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति
उदयपुर 23 मार्च 2025। भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, उदयपुर के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने ठोकर चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
शर्मा ने शहीद स्मारक पर तिरंगी सूत की माला, तिरंगा ऊपरणा एवं पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि “शहीद भगत सिंह केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक अमर विचारधारा हैं। उनका बलिदान हमें आज़ादी के मूल्यों को समझने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है।” उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए संकल्प लेने का दिन है, कि हम शहीदों के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।
शर्मा ने कहा कि “शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी लिखी गई किताबें और उनके क्रांतिकारी विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उनकी देशभक्ति और त्याग से प्रेरित होकर युवा वर्ग देश निर्माण में निस्वार्थ भाव से आगे आएगा।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से अशोक तंबोली, भगवती प्रजापत, पारस बापू नागोरी, गोविंद सक्सेना, कन्हैयालाल मेनारिया, राजेश जेवरिया, सुरेश ओदिच्य, संजय मंदवानी, उमेश शर्मा, नीरज शर्मा, सज्जाद खान, नरेश साहू, उस्मान खान, निजाम खान, कृपाशंकर मिश्रा, नितेश सर्राफ, चित्रु देवासी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।
टीम सत श्री अकाल एवम खटीक समाज युवा संघठन ने दी श्रद्धांजलि
टीम सत श्री अकाल एवम खटीक समाज युवा संघठन ने सेवा श्रम चौराहे पर पहुंच कर भगत सिंह जी की मूर्ति पर भगत सिंह जी, सुखदेव जी एवं राजगुरु जी की शहादत को प्रणाम करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। एडवोकेट आयुष अरोड़ा ने बताया गया कि लोग सिर्फ भगत सिंह जी, सुखदेव जी एवं राजगुरु जी को उनके जन्मदिन या शहीदी दिवस पर ही याद करते है, जो कि पूर्ण रूप से गलत है।
कार्यक्रम में बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तवत, बंसीलाल गवारिया, दिलिप बापना, रामलाल मेघवाल, राजेश शर्मा, शिव कुमार उपाध्याय, रविन्द्रपाल सिंह "कप्पू", मदन बाबरवाल खटीक समाज युवा संघठन के अध्यक्ष ललित चौहान, यशवंत सांवरिया, नरेश चंदेल, संजोग सिंह, गुरकिरत सिंह, गौरव बाबेल, हितेश मारू, गौरव छतवानी, आकाश खटीक आदि लोग उपस्थित थे।