×

आजादी के बाद पहली बार लहराया गांव में तिरंगा

मेवाड के इतिहास में विशेष स्थान रखने वाले ऐतिहासिक गांव घोडाफला जहाँ महाराणा प्रताप ने अपने संघर्षकाल में पूरी दो राते बिताई थी। उदयपुर जिले से मात्र 45 किमी. की दूरी पर सराड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत आने वाले इस राजस्व गांव घोडाफला में आजादी के बाद पहली बार इस स्वतन्त्रता दिवस पर गायत्री सेवा संस्थान एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया।

 

मेवाड के इतिहास में विशेष स्थान रखने वाले ऐतिहासिक गांव घोडाफला जहाँ महाराणा प्रताप ने अपने संघर्षकाल में पूरी दो राते बिताई थी। उदयपुर जिले से मात्र 45 किमी. की दूरी पर सराड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत आने वाले इस राजस्व गांव घोडाफला में आजादी के बाद पहली बार इस स्वतन्त्रता दिवस पर गायत्री सेवा संस्थान एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया।

इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान प्रति वर्ष ऐसे राजस्व गांव का चयन करती है जहां आज तक कभी ध्वजारोहण नहीं हुआ हो। ऐसे गांव में संस्थान की पूरी टीम जाकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाती है।

घोडाफला के मुख्य स्थान पर गांव के सबसे बुजर्ग व्यक्ति फुला मीणा द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात् ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए गायत्री सेवा संस्थान के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र पण्डया ने ग्रामीणों को स्वतन्त्रता दिवस की जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत करवाया।

गांव के गणेश लाल मीणा ने गायत्री सेवा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए गांव की विभिन्न प्राथमिक आवश्यकताओं एवं ग्रामीणों को आ रही समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए गांव में आंगनवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय एवं सड़क की व्यवस्था आजादी के 72 वर्ष पश्चात् भी न होने की बात कही।

Click here to Download the UT App

IIFL फाउण्डेशन एवं गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के परियोजना प्रबन्धक मनीष शर्मा ने 1 सितम्बर 2018 से गांव में निशुल्क बालिका शिक्षा केन्द्र खोलने का आश्वासन देते हुए बताया कि 15 अगस्त से 19 अगस्त 2018 तक पूरे उदयपुर सम्भाग के विभिन्न वंचित गावों में स्वतन्त्रता सप्ताह (फ्रिडम वीक) का संचालन किया जा रहा है जिसका आगाज आज घोडाफला से किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में गायत्री सेवा संस्थान द्वारा गांव के बुर्जुग प्रतिनिधियों एवं सराडा पंचायत समिति अन्तर्गत कार्य करने वाले संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता रतन प्रकाश मीणा, हरीश मीणा को सम्मानित किया गया।

गांव के पहले स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु गायत्री सेवा संस्थान, IIFL फाउण्डेशन, बाल सुरक्षा नेटवर्क की युवा टीम 3 कि.मी पैदल चलकर दुर्गम पहुँच वाले इस गांव में पहुंची। पहली बार ऐसे आयोजन से गांव का हर वर्ग खुशी से झूम उठा। ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय लोकगीत एवं नृत्य कर कार्यक्रम में पूरी भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम में IIFL फाउण्डेशन के प्रशिक्षण हेड प्रवीण कुमार पानेरी, परियोजना अधिकारी जिग्नेश दवे, खेमराज प्रजापत सहित ग्रामिणो ने अपने विचार रखे। संचालन सुभाष जोशी ने किया।