दो बाल नाटकों का मंचन 3 जून को दर्पण सभागार में
लगभग एक पखवाड़े तक चलने वाली इस कार्यशाला में उदयपुर की बाल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवं टीवी तथा सिने जगत के जाने-माने अभिनेता अशोक बांठिया, गोवा
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित बाल नाट्य शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ये एहसास नहीं होता कि जो गुरू जी उन्हें थिएटर सिखा रहे हैं वो देश के न केवल प्रतिष्ठित बल्कि स्थापित रंग कर्मी हैं तथा ये तीनों रंगकर्मी बच्चों में ऐसे घुल गये माने वे खुद बच्चे हों। बुधवार को बालकों ने दर्पण सभागार में नाट्याभ्यास किया।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने बताया कि बागोर की हवेली में केन्द्र द्वारा पिछली 19 मई से चलाई जा रही बाल नाट्य कार्यशाला में रोजाना सुबह बच्चे एक नये जोश के साथ आते हैं और अपना पूरा योग थिएटर को समर्पित कर देते हैं। लगभग एक पखवाड़े तक चलने वाली इस कार्यशाला में उदयपुर की बाल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवं टीवी तथा सिने जगत के जाने-माने अभिनेता अशोक बांठिया, गोवा कला अकादमी के थियटर विंग के रिटायर्ड रंगकर्मी अफसर हुसैन तथा दिल्ली के वरिष्ठ रंगकर्मी हाफीज खान बच्चों को नाट्य कला की बारीकियों का ज्ञान करवा रह हैं।
कार्यशाला में संवाद सम्प्रेषण, बॉडी मूवमेन्ट, एक्सप्रेशन, नर्तन, गायन आदि की तकनीक पर विशेष कार्य किया जा रहा है। दो समूहों में बने दल में एक दल को अशोक बांठिया व अफसर हुसैन नाट्य कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
कार्यशाला के समापन पर दो बाल नाटकों का मंचन 3 जून की शाम दर्पण सभागार में होगा। इनमें अफसर हुसैन व अशोक बांठिया द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘पीला गुलाब’’ तथा हाफीज खान द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘अंधेर नगरी’’ उल्लेखनीय है।