{"vars":{"id": "74416:2859"}}

MLSU में दो दिवसीय निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर आज से 

विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में दो दिवसीय निशुल्क कोरोना टीकाकरण
 
विश्वविद्यालय के 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारी, शिक्षक, एलुमनाई, पेंशनर्स एवं उनके परिजन टीका लगवा सकेंगे

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में दो दिवसीय निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर आज शुक्रवार से शुरू हो गया है।

कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि पहले दिन विश्वविद्यालय के 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारी, शिक्षक, एलुमनाई, पेंशनर्स एवं उनके परिजन टीका लगवा सकेंगे।

दूसरे दिन शनिवार को विश्वविद्यालय के आसपास रहनेवाले निवासी या कोई भी आम व्यक्ति आकर अपना पंजीयन करवा कर टीका लगवा सकेगा। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग पधार कर टीकाकरण के राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बने।