ब्लोसम फैशन एण्ड लाइफ स्टाईल की दो दिवसीय एक्ज़ीबिशन सम्पन्न
ब्लोसम इवेन्ट्स एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट्स कम्पनी द्वारा युवतियों में फैशन एवं लाइफ स्र्टाइल के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए देश के ख्यातनाम डिजायनरों द्वारा तैयार हर प्रकार के वस्त्रों की दो दिवसीय प्रदर्शनी आज सरदारपुरा स्थित होटल गोल्डन ट्यूलिप में सम्पन्न हुई।
ब्लोसम की खुशबू सुराणा एवं बबिता ने बताया कि दूसरे एवं अंतिम दिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने अपनी मन पसन्दीदा वस्त्र सहित अन्य उत्पाद खरीदने में आगे दिखी। शहर के उत्कृष्टता तथा फैशन के शौकीनों के लिए अलग फैशन, फैस्टीवल एण्ड लाइफस्टाइल एग्र्जीबिशन के दो दिवसीय राशि स्पेशन शो के 12वें संस्करण का यह आयोजन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया गया।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि प्रदर्शनी में राखी और तीज त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए इस बार 40 से अधिक एक्जिबिट्र्स द्वारा अपने लोकप्रिय डिजाइन्स प्रदर्शित किये गये। इस प्रदर्शनी में राखी एवं तीज स्पेशल एथेनिक वियर, एथेनिक ज्वैलरी, रियल एवं फैशन ज्वैलरी, गाउन, वेस्टर्न वियर, गोटा पत्ती साड़ी, ट्यूनिक एवं सूट्स, हेयर एसेसरीज, होम डेकोर, स्पेशल एवं ट्रेडिंग पेकिंग, हेण्ड बेग्स, बैड लाईनिंग्स, किड्स वियर, गिफ्ट आईटंम, आदि की शानदार रेन्ज प्रदर्शित किए गये है। खुशबू ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न स्थानों से एक्जीबिटर्स भाग लिया।