{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दो दिवसीय हिप्पो ड्रोम किड्स एण्ड फैमिली कार्निवल शुरू

हिप्पो ड्रोम की ओर से आज से हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित फर्न रेजीडेन्सी में प्रारम्भ हुए दो दिवसीय हिप्पो ड्रोम किड्स एण्ड फैमिली कार्निवल कां आज बच्चों ने जमकर आनन्द लिया। हिप्पो ड्रोम के शालीन मेहता ने बताया कि कार्निवल में आज जहाँ बच्चों के ढेरों मनोरंजन के साधन उपलब्ध है जिनका बच्चों ने खूब आनन्द लिया। वहीं बच्चों व बड़ों ने लाइव बैण्ड पर म्यूजिकल प्रोग्राम का मजा लिया। म्यूजिकल गानों पर बच्चे जमकर नाचे।

 

हिप्पो ड्रोम की ओर से आज से हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित फर्न रेजीडेन्सी में प्रारम्भ हुए दो दिवसीय हिप्पो ड्रोम किड्स एण्ड फैमिली कार्निवल कां आज बच्चों ने जमकर आनन्द लिया। हिप्पो ड्रोम के शालीन मेहता ने बताया कि कार्निवल में आज जहाँ बच्चों के ढेरों मनोरंजन के साधन उपलब्ध है जिनका बच्चों ने खूब आनन्द लिया। वहीं बच्चों व बड़ों ने लाइव बैण्ड पर म्यूजिकल प्रोग्राम का मजा लिया। म्यूजिकल गानों पर बच्चे जमकर नाचे।

पूजा पोखरना ने बताया कि कार्निवल में बच्चों के लिये डांस, योगा, न्यूट्रिशियन, बेकिंग, स्टोरी टेलिंग, आर्ट एड क्राफ्ट, ड्रम्स एण्ड गिटार, ड्रामा सहित विभिन्न प्रकार की निःशुल्क कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें भारी संख्या में बच्चें का उन कार्यशालाओं में संबंधित कला सीख रहे है। उन्होंने बताया कि कार्निवल में स्टेज प्रोगाम भी हो रहे है ताकि कार्निवल मे आने वाला सभी का आनन्द ले सकें।

कार्निवल में मिरर मेन, मेस्कट्स, जोकर, जगलर्स, लॉन्ग मेन, मेजिशियन ने बच्चों का मनोरंजन किया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर विशाल शाॅपिंग एरिया बनाया गया है जहाँ पर महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। बच्चों के लिये आउटडोर गेम्स भी थेे।