{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन

राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, उदयपुर के खेल-कूद प्रभारी डॉ. उदयलाल नागदा ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. प्रभा वाजपेयी के द्वारा पारितोषिक वितरण के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्राध्यापिकाओं ने खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और खेलभावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 

राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, उदयपुर के खेल-कूद प्रभारी डॉ. उदयलाल नागदा ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. प्रभा वाजपेयी के द्वारा पारितोषिक वितरण के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्राध्यापिकाओं ने खेल-कूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और खेलभावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह का कार्यक्रम महाविद्यालय के स्व. श्री गुलाब सिंह शक्तावत सभागार में सम्पन्न हुआ। विजयी प्रतियोगीयों में 100 मीटर रेस प्रथम टीना बुनकर लक्ष्मी बाई सदन, द्वितीय शारदा सांचोरा एवं कीर्ति मीणा शुभद्रा कुमारी चौहान सदन, तृतीय उर्मिला सुथार इन्दिरा गांधी सदन, गोला फेक प्रथम पूर्वादित्य सिंह महादेवी वर्मा सदन, द्वितीय कविता जोशी मीरा बाई सदन, तृतीय दीपिका यादव इन्दिरा गांधी सदन, तस्तरी फेक प्रथम भागवन्ति सालवी मीरा बाई सदन, द्वितीय ममता धाबाई सरोजनी नायडू सदन, तृतीय शान्ति कुमारी मीणा शुभद्रा कुमारी चौहान, 4ग100 मीटर रेस प्रथम शुभद्रा कुमारी सदन की शारदा संचोरा, शान्ति कुमारी, कीर्ति मीणा, ललिता कुमारी, द्वितीय लक्ष्मीबाई सदन की राजरानी, ज्योति धाभाई, सीमा मीणा एवं टीना बुनकर रही। प्रत्येक विजयी प्रतियोगीयों को एक शील्ड एवं प्रमाण-पत्र दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. निरूपमा शर्मा एवं धन्यवाद खेल प्रभारी डॉ. उदय लाल नागदा द्वारा दिया गया।