×

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2021 की घोषणा

व्यवसाय एवं सामाजिक कार्यो में जीवनपर्यन्त योगदान हेतु दिया जाएगा लाईफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड

 
उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के व्यवसायों को मिलेगा उत्कृष्टता का पुरस्कार
सीएसआर एवं सोशल एन्टरप्राईज क्षेत्र में भी उत्तम कार्य के लिए दिया जाएगा पुरस्कार

उदयपुर, 21 जनवरी 2021 । वर्ष 2021 में दिये जाने वाले यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स की घोषणा कर दी गई है एवं उदयपुर सहित दक्षिणी राजस्थान के आठ जिलों से उद्योग एवं सेवा क्षेत्र से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

वर्ष 2020-21 के लिए यूसीसीआई की एक्सीलेन्स अवार्ड्स सब-कमेटी के चेयरमेन पूर्वाध्यक्ष सी.पी. तलेसरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नौ श्रेणियों में पुरस्कार दिए जायेंगे जिसमें मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र की चार श्रेणियां- माईक्रो, स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज हैं। सेवा क्षेत्र की तीन श्रेणियां - स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज है। सीएसआर क्षेत्र में एक पुरस्कार तथा सोशल एन्टरप्राईज क्षेत्र के लिए एक पुरस्कार निर्धारित है। यह सभी पुरस्कार उन उद्यमियों को प्रदान किये जायेंगे जो इन पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर पायेंगे।

एक्सीलेन्स अवार्ड्स सब-कमेटी के को-चेयरमेन पूर्वाध्यक्ष विनोद कुमट ने बताया कि इस वर्ष यह पुरस्कार अप्रैल माह में आयोजित विशेष समारोह में दिया जाना प्रस्तावित है।

पुरस्कारों की आवेदन प्रक्रिया के तहत दो चरणों में आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रथम चरण में सभी इच्छुक प्रतिभागियों को “एक्सप्रेशन ऑफ़ इन्ट्रेस्ट“ फाॅर्म भरना होगा जिसमें प्राथमिक जानकारी मांगी गई है। प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों से द्वितीय चरण का आवेदन पत्र भरवाया जाएगा, जो अधिक विस्तृत होगा। विस्तृत जानकारी के लिए यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट  ucciudaipur.com/awards-2021 पर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

यूसीसीआई के अध्यक्ष कोमल कोठारी ने सभी उद्योग संघो तथा दक्षिणी राजस्थान के सभी उद्यमियों से आव्हान किया है कि वे इन पुरस्कारों में भाग लें तथा अपना आवेदन यूसीसीआई की वेबसाईट पर ऑनलाईन जमा करायें।

इन पुरस्कारों के माध्यम से राजस्थान के उद्योगों एवं व्यवसायों में प्रतिस्पर्धा तथा उत्कृष्टता का संचार करना ही यूसीसीआई का मुख्य उद्देश्य है। इन पुरस्कारों के माध्यम से उद्योग जगत में व्यवसाय के विभिन्न आयामों में सुधार तथा अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के प्रति जागरूकता और नवाचार को बढावा मिल रहा है। यह पुरस्कार गत पांच वर्षो में राजस्थान में दिये जा रहे उद्योग पुरस्कारों में सबसे सर्वाेत्तम पुरस्कारों के रूप में स्थापित हुए है।