×

यूसीसीआई ने भेंट की ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन

यूसीसीआई द्वारा सीएसआर के तहत अगले सप्ताह 5 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाली 10 और ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई जायेंगी।

 

चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से यूसीसीआई द्वारा पहल करते हुए सीएसआर के तहत ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है।

उदयपुर, 17 अप्रैल 2021। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु उपयोगी ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन  आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज को भेंट की है।

यूसीसीआई के अध्यक्ष कोमल कोठारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन द्वारा 10 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाली ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन जिला कलेक्टर चेतनराम देवडा, आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. लाखन पोसवाल एवं सीएमएचओ दिनेश खराडी को सौंपी।

इस अवसर पर एडीम (एडमिन) ओ.पी. बुनकर, यूआईटी  सेक्रेट्री अरूण हासीजा एवं सीईओ स्मार्ट सिटी निलाभ सक्सेना उपस्थित थे।

अध्यक्ष कोमल कोठारी ने बताया कि उदयपुर सम्भाग में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से यूसीसीआई द्वारा पहल करते हुए सीएसआर के तहत ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन एवं यूसीसीआई की सीएसआर कमेटी के उमेश मनवानी ने जानकारी दी कि यूसीसीआई द्वारा सीएसआर के तहत अगले सप्ताह 5 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाली 10 और ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीने उपलब्ध करवाई जायेंगी।