×

यूसीसीआई ने 20 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें ईएसआईसी हाॅस्पीटल को उपलब्ध कराई

एम.ओ.यू. के तहत यूसीसीआई कुल 100 मशीनें उपलब्ध कराएगा

 

अस्पताल प्रशासन द्वारा यह मशीने ईएसआईसी हाॅस्पीटल में कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु उपयोग में ली जायेंगी।

उदयपुर, 28 अप्रैल 2021। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष कोमल कोठारी द्वारा जिला कलेक्टर चेतन देवडा, आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. लाखन पोसवाल एवं महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. आर.एल. सुमन के साथ आज 28 अप्रैल 2021 को एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।

अध्यक्ष कोमल कोठारी ने बताया कि एमओयू के तहत यूसीसीआई द्वारा कुल 100 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं ईएसआईसी हाॅस्पीटल को आज हस्ताक्षरित एमओयू के तहत उपलब्ध करवाई जायेंगी। इन मशीनों के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी यूसीसीआई की रहेगी।

उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा 20 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीने आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज को उपलब्ध कराई गई।  अस्पताल प्रशासन द्वारा यह मशीने ईएसआईसी हाॅस्पीटल में कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु उपयोग में ली जायेंगी।

यूसीसीआई के चेम्बर भवन से ईएसआईसी अस्पताल के लिए रवाना किये जाने के अवसर पर उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक फूलसिंह मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन, उपाध्यक्ष विजय गोधा, मानद महासचिव डाॅ. अंशु कोठारी उपस्थित थे। फूलसिंह मीणा ने इस कठिन समय में यूसीसीआई द्वारा किए जा रहे जनहित एवं परोपकार के कार्यों की सराहना की।

अस्पताल प्रशासन द्वारा 5 लीटर प्रति मिनट एवं 10 लीटर प्रति मिनट की दर से प्राणवायु ऑक्सीजन उत्पन्न वाली इन मशीनों का उपयोग कोरोना रोगियों की जीवन रक्षा हेतु किया जायेगा।

अध्यक्ष कोमल कोठारी ने बताया कि यूसीसीआई का यह प्रयास है कि शीघ्रतशीघ्र ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनों का क्रय करके सरकारी अस्पताल में जरूरतमन्द लोगों के उपयोग हेतु साधारण बेड पर लगाकर कोरोना रोगियों की जीवनरक्षा हेतु ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सके।