×

यूसीसीआई ने उपलब्ध कराया विडियो लेरिन्जोस्कोप यूनिट
 

प्रशासन की मांग पर यूसीसीआई ने उपलब्ध कराया विडियो लेरिन्जोस्कोप यूनिट
 
 
इस उपकरण का इस्तेमाल फेफडे सम्बन्धी रोगों की जांच में होता है।

उदयपुर, 28 अप्रैल 2020। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज को विडियो लैरिन्जोस्कोप यूनिट उपलब्ध कराया गया है।

यूसीसीआई के अध्यक्ष रमेश सिंघवी ने आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. लाखन पोसवाल को यह विडियो लैरिन्जोस्कोप यूनिट सौंपा। इस उपकरण का इस्तेमाल फेफडे सम्बन्धी रोगों की जांच में होता है। इस अवसर पर यूसीसीआई के उपाध्यक्ष मनीष गलूण्डिया एवं आर.एन.टी. मेडिकल काॅलेज के एनेस्थीसिया विभाग के डाॅ. ललित रेगर भी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि गत एक माह से यूसीसीआई जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी से लडने हेतु आवश्यक तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एन-95 मास्क, पीपीई किट्स, इन्फ्रारेड थर्मामीटर इत्यादि मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति हेतु यूसीसीआई प्रशासन के साथ सहयोग कर रहा है।