×

उदयपुर ऑटो पार्ट्स डीलर्स एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

स्नेह मिलन भी आयोजित 
 
 

उदयपुर 15 अप्रैल 2024 ।उदयपुर ऑटो पार्ट्स डीलर्स एसोसिएशन का होली स्नेह मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह मल्हार रिसोर्ट बड़ी में रविवार को सम्पन्न हुआ। 

अध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर डायरेक्ट्री के प्रकाशन की घोषणा की गई और इसके प्रधान संपादक के पद पर राकेश भंडारी को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्याम स्पयर्स जयपुर एवं बंसत जैन का सम्मान किया गया। 

सचिव विरेन्द्र बाफना ने बताया कि इस समारोह में सभी व्यापारियों ने सपरिवार उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन  हुआ और लक्की ड्रा निकाल कर हार्दिक बाघमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।