अब उदयपुर का बड़ी तालाब छलका
उदयपुर 5 सितंबर 2024। उदयपुर शहर के करीब 5-7 किलोमीटर दूर बड़ी तालाब में लगातार पानी की आवक के चलते कल बुधवार देर रात छलक गया और आज गुरूवार सुबह इस पर चादर चलने लगी। करीब 32 फिट क्षमता वाले बड़ी तालाब का पानी फतहसागर में प्रवाहित होता है।
मदार नहर के ज़रिये बड़ा मदार और छोटा मदार का पानी भी फतहसागर में आ रहा है। इसके चलते 13 फिर की भराव क्षमता वाली फतहसागर झील का जलस्तर भी 12 फिट के क़रीब पहुँच गया है।
वहीँ, उदयपुर शहर में गुरूवार को वर्षा का क्रम रूक-रूक कर जारी रहा हालांकि केचमेंट भी बारिश का दौर थमा है जिससे उफान पर चल रहे नदी-नालों का पानी का वेग कुछ कम पड़ा है।
सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 8 बजे तक सीसारमा नदी 6 फीट 1 इंच बह रही थी। इसका वेग दिन में और भी कम हो गया। वहीं पिछोला झील के स्वरूपसागर बांध के चारों गेट जो कल दो-दो फीट खुले हुए थे उन्हें कम कर पुनः 1 फीट 6 इंच कर दिया गया। उदयसागर झील के दोनों गेट अब भी सात-सात फीट खुले हुए है।
सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग निर्मल मेघवाल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए फतहसागर झील का जलस्तर 13 फीट क्षमता पार करने के बाद कभी भी इसके गेट खोल दिए जाएंगे। इसे में शनिवार तक इस पर चादर चलने की संभावना जताई जा रही है। इधर, सुबह 8 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उदयपुर शहर में 22 मिलीमीटर, मदार में 20 मिलीमीटर, नाई में 14 मिलीमीटर, उदयसागर में 4 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 19 मिलीमीटर व देवास स्टेज प्रथम पर 43 मिलीमीटर बारिश हुई है।
All Images Credit by Abdul Lateef Shiekh