×

देश में सैलानियों की पसंद बना उदयपुर, एशिया के टॉप डेस्टिनेशन में 19वां नंबर

लेकसिटी दुनिया की 25 मोस्ट फेवरेट डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल

 
ट्रिप एडवाइज़र ने ट्रेवलर्स च्वाइस अवार्ड 2021 घोषित कर दिए है। इसमें बताया गया है कि भारत में सैलानियों की सर्चिंग में उदयपुर टॉप पर रहा है


झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर की यही खासियत है कि यहां सैलानियाों को लेकसिटी बेहद पसंद आती है। फिर वह चाहे विेदेशी पर्यटक हो या सेलिब्रेटी। लेकसिटी में सभी अपनी यादों को यादगार रखना चाहते है।

देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान का लेकसिटी कहा जाने वाला शहर उदयपुर को दुनिया की 25 मोस्ट फेवरेट डेस्टिनेशन में जगह मिली है। वहीं लेकसिटी कहे जाने वाला शहर उदयपुर ट्रेडिंग डेस्टिनेशन लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

ट्रिप एडवाइज़र ने ट्रेवलर्स च्वाइस अवार्ड 2021 घोषित कर दिए है। इसमें बताया गया है कि भारत में सैलानियों की सर्चिंग में उदयपुर टॉप पर रहा है। इस साल सैलानियों के पसंदीदा 25 शहरों की फेहरिस्त जारी की गई है। वहीं एशिया के टॉप 25 डेस्टिनेशन लिस्ट में भारत के चार शहर दिल्ली(7), जयपुर (8), गोवा (18) और उदयपुर को 19वां स्थान मिला है।