{"vars":{"id": "74416:2859"}}

देश के प्रथम टाईम बैंक का उदयपुर चेप्टर का शुभारंभ

टाइम बैंक अवधारणा यूँ तो यूरोपियन देशों में काफी प्रचलित है किन्तु हमारे देश के लिए नयी है।

 

बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक की वैबसाइट www.timebankofindia.com पर ऑनलाइन रजिस्टर किया जा सकता है ।

यह कहा जाता है कि आप समय को बचा कर नहीं रख सकते । लेकिन ये अब संभव हो सका है । ये संभव हो सका है टाईम बैंक इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से जो कि इस प्रकार का प्रथम बैंक है और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है । 2019 में जयपुर में स्थापित होकर अल्प समय में ही दिल्ली, चंडीगढ़, अलवर, नोएडा, अहमदाबाद आदि शहरों में अपने चेप्टर शुरू कर आज उदयपुर चेप्टर का शुभारंभ रोटेरियन निर्मल सिंघवी, पूर्व प्रांतपाल के हाथों रोटरी बजाज भवन में सम्पन्न हुआ । 

ट्रस्ट की स्थापना अकेले रह रहे बुजुर्गों की, अन्य सेवाभावी स्वयंसेवकों द्वारा देखभाल करने के उद्देश्य से की गई है । यह पूर्णत निशुल्क है । टाइम बैंक अवधारणा यूँ तो यूरोपियन देशों में काफी प्रचलित है किन्तु हमारे देश के लिए नयी है। ट्रस्ट, भारत में अकेले रह रहे बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को अन्य बुजुर्गों द्वारा सेवा प्रदान करने का प्रभावी उपचार करने का प्रयास कर रहा है। 

उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि निर्मल सिंघवी ने कहा कि एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु मे वृद्धि, महानगरीयकरण, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गों के सामने अकेलेपन, कठिनाइयों एवं दैनंदिन कार्यों में सहायक की कमी ने विकराल रूप ले लिए है। बच्चे या तो हैं नहीं या इतनी दूर हैं की अभिभावकों की सहायता करने में मजबूर हैं। अतः टाईम बैंक ऑफ इंडिया का इस दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है जिसके द्वारा पारिवारिक ईकाई की कमी को स्वयंसेवको द्वारा पूरा किए जा रहा है। 

उदयपुर चेप्टर प्रभारी एम के माथुर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी रिटायर्ड या सेवारत स्वस्थ व्यक्ति जिसके पास आवश्यकता पड़ने पर बुजुर्गों की देखरेख, सार संभाल करने का जज़्बा हो, जरूरत मंद बुजुर्गों को अपना समय देगा। उनके द्वारा दिये गए समय को उनके व्यक्तिगत विशेष खाते मे जमा किया जाएगा जिसे वे स्वयं के लिए भविष्य में उपयोग ले सकेंगे, जिसे ऐसे ही स्वयंसेवको द्वारा प्रदान किया जाएगा । यह किसी भी प्रकार के आर्थिक लेनदेन से मुक्त होगा । 

रोटरी क्लब अध्यक्ष बी एल जैन ने अपने विचार रखते हूए बताया कि अपनी विजिट के दौरान सेवा प्रदाता ऐसे एकाकी बुजुर्गों को किसी न किसी गतिविधि के माध्यम से व्यस्त रखेंगे ताकि उनका मन लगा रहे। वे उनके साथ बातचीत कर सकते है, भजन सुना सकते है, कोई इनडोर खेल खेल सकते है, जरुरत के समय उन्हें अस्पताल ले जा सकते है, कहानिया सुन या सुना सकते है। किन्तु किसी प्रकार का आर्थिक लेनदेन नहीं करेंगे। 

जयपुर से आये टाईम बैंक के संस्थापक अध्यक्ष पी सी जैन ने बताया कि बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक की वैबसाइट www.timebankofindia.com पर ऑनलाइन रजिस्टर किया जा सकता है । रजिस्टर किए गए सदस्यों को पूर्ण जांच पड़ताल के बाद वेरिफ़ाई करने के बाद अनुमोदित किया जाता है । यह पोस्टल पिन कोड क्षेत्र शाखाओं में ऑनरेरी एडमिन द्वारा संचालित किया जाता है । कार्यक्रम में उदयपुर के वरिष्ठ रोटेरियन निर्मल कुनावत, एवं मधु सरीन ने भी शिरकत की।