{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मावठ से भीगा उदयपुर

आज भी मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट

 

उदयपुर 27 दिसंबर 2024। कल गुरुवार रात को शहर में मावठ की बरसात रात दो बजे शुरू हुई। वहीँ सुबह करीब 6 बजे भी जमकर बूंदाबांदी हुई। वहीँ दो दिन से उदयपुर में कोहरे का भी असर दिखा। मावठ की बरसात से पारा भी नीचे उतरा है।  रात का पारा भी बरसात के चलते 10 डिग्री तक पहुँच गया है।  

मौसम विभाग जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार आज 27 और 28 दिसंबर को भी उदयपुर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।  कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के भी संभावना है।  

मौसम विभाग की माने तो संभाग के उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, राजसमंद ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है